28 को विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल, KIDZEE स्कुल,सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बिलासपुर,टीम मानवता एवं तथास्तु आरोग्यं समिति बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान मे ANNUVAL DAY SARTHAK कार्यक्रम मे बच्चों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच आयोजन का कार्यक्रम रखा गया है  सभी समय पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सेवा के लिए समर्पित डॉक्टर डॉ.के के श्रीवास्तव (होम्योपैथिक विशेषज्ञ) डॉ. पी के शर्मा (प्राकृतिक चिकित्सक एवं एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) डॉ. चंद्रशेखर उइके  (MD न्यू वंदना हॉस्पिटल) डॉ.अभिषेक शाह (न्यूरो) डॉ.फरहा एस.खान (स्त्री रोग विशेषज्ञ प्राण दायनी हॉस्पिटल) डॉ.मनोज चंद्राकर (चाइल्ड स्पेस्लिस्ट)  डॉ.अविजीत रायजादा(MD) *(साईं बाबा हॉस्पिटल) डॉ.रजनीश पाण्डेय (प्रथम हॉस्पिटल) डॉ.धनंजय यादव (प्राकृतिक चिकित्सक एवं एक्यूप्रेसर स्पेस्लिस्ट) डॉ. ज्योति जायसवाल
(होम्योपैथिक विशेषज्ञ) डॉ.विवेक महावर (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ. मनोज सिंग (आई स्पेस्लिस्ट) ला. डॉ.लव श्रीवास्तव
(पैथोलॉजी) ला डॉ. सुखनंदन साहू (BAMS) ला. डॉ. मोहम्मद सलीम खान (BAMS) डॉ.विनोद तिवारी (होम्योपैथिक विशेषज्ञ) ला.डॉ. आर के यादव (डेंटिस्ट) डॉ.पमलेश साहू (MBBS प्राणदायनी हॉस्पिटल ) डॉ. अनिल अग्रवाल (MDS) डॉ विवेकानंद मिश्रा (एमडी मेडिसिन) डॉ.ऋतु बुंदेला, (होम्योपैथिक स्पेशलिस्ट) डॉ.अवनीश त्रिपाठी (होम्योपैथिक स्पेस्लिस्ट)
डॉ.वैभव चौधरी (डेंटिस्ट) डॉ.हेमलता राजमनी (डेंटिस्ट) डॉ.राजेश मानिकपुरी(आयुर्वेदिक ) डॉ.उत्कर्ष नाथ(B.D.S.)
डॉ.सबरीना नाथ (M.D.S.) डॉ.अनीता श्रीवास्तव (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) डॉ.रश्मि श्रीवास्तव (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) ला.नरेन्द्र साहू (BMI) डॉ.धीरज द्विवेदी (नाड़ी वैद्य) नरेंद्र नाथ निर्मलकर (योगाचार्य) ला.सुषमा तम्बोली (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) ला.गणेश साहू (BMI) डॉ.सोनाली दास (एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ) -04 बजे से 06 बजे तक  KIDZEE & MLZS मोपका में आयोजित किया गया है। प्रोग्राम डायरेक्टर ला.डॉ. राहुल जायसवाल ला.डॉ.ज्योति जायसवाल पी एस टी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!