दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सम्मानित ग्राहको के साथ आज बैठक का आयोजन किया गया

बिलासपुर. अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने तथा माल लदान को प्रोत्साहित करने के साथ ही साथ व्यवस्था में बदलाव एवं आवश्यक सुधार के लिए समय-समय पर कई उपायों एवं कार्य योजनाओं पर कार्य किया जाता है । इसी कड़ी में आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित सभागार में परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में अवस्थित फ्रेट, पावर तथा सीमेंट व स्टील इंडस्ट्रीज एवं कारखानों के प्रतिनिधिगणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल न्यू पॉलिसी तथा जनरल परपज वेगन इनवेस्टमेंट स्कीम के फायदे तथा टर्मिनल डिटेन्शन को रोकने के उपायों पर चर्चा हुई । बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक,  छत्रसाल सिंह,  प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  एन. श्रीकुमार तथा मुख्यालय के परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे । इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में अवस्थित महत्वपूर्ण फ्रेट, पावर तथा सीमेंट व स्टील इंडस्ट्रीज एवं कारखानों के प्रतिनिधीगण उपस्थित थे । बैठक की शुरुआत में मुख्य माल यातायात प्रबन्धक  रजनीश कुमार एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट सर्विस)  टी. पद्मनाभन के द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपास्थित प्रतिनिधियों को गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल न्यू पॉलिसी तथा जनरल परपज वेगन इनवेस्टमेंट स्कीम के संबंध में विस्तार से बताया गया । इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा माल यातायात में आवश्यक सुधार तथा कार्यो कों और भी बेहतर ढंग से निर्वहन हेतु फ्रेट, पावर तथा सीमेंट व स्टील इंडस्ट्रीज एवं कारखानों के प्रतिनिधिगणों से सुझाव भी मांगे गए ।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से न केवल माल लदान  को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि उद्योग जगत के माध्यम से देश की जनता को भी लाभ होगा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!