October 13, 2021
मोर भुइयां फाउंडेशन के तत्वाधान में जगराता एवं डांडिया का आयोजन
बिलासपुर. मोर भुइयां फाउंडेशन के द्वारा नवरात्री के पावन अवसर पर माता के भक्तों के लिए जगराता एवं डांडिया का आयोजन किया गया। शहर के शिव टॉकीज़ चौक स्थित अटल वाटिका में यह भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। नवरात्री के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का भक्तों ने खूब आनंद लिया तथा माता के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताओं बहनो एवं भक्तजनों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ तथा माता के जसगीतों के साथ भक्त जमकर झूमे। इस दौरान डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया गया था। जिसमे माता बहनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस विभाग संघ चालक प्रदीप देशपांडे, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ट के प्रदेश सह संयोजक बृजेन्द्र शुक्ला, विश्व हिन्दू परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ललित मखीजा , अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी, पार्षद कृष्णा रजक ,कमल गुप्ता तथा युवा मोर्चा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष नितिन छाबड़ा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति के सयोजक गिरजा शंकर यादव व् आयोजन समिति के सयोजक रौनक केसरी समेत बड़ी संख्या में माता के भक्तों का सक्रिय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम मे आयोजन समिति के सयोजक गिरजा यादव,आयोजन समिति सयोजक रौनक केसरी,पंकज सोनी,बीका गोरख,जगदीश त्रिवेदी,नरेन्द्र यादव,संकल्प शुक्ला,बंटी यादव,सोनू यादव,ऋषि यादव,शिवा यादव,मीना यादव,संगीता सोनी,मंजू यादव,राकेश यादव,रामायण वर्मा,मोनू यादव आदि उपस्थित थे।