एनएचडीसी मुख्यालय में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन
मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से दिनांक 08 जुलाई 2021 को एनएचडीसी निगम मुख्यालय परिसर मे 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए प्रातः 11 बजे से कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमे एनएचडीसी के कार्मिकोएकोंट्रेटक्टर द्वारा नियोजित मैनपावर तथा उनके परिजनों को टीके की 114डोज दी गयी। इससे पूर्व 08 जून 2021 को भी टीकाकरण शिविर का आयोजनकिया गया था। इस अवसर पर अशोक कुमार, मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार, उप महाप्रबंधक तथा निगम के चिकित्सक नरेश कुमार आर्य उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में कोविड उपयुक्त व्यवहार के अनुरूप आपसी दूरी व मास्क व हाथ सेनिटाईजेशन का ध्यान रखा गया। टीकाकरण रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हुआ और टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक चिकित्सक की निगरानी मे रहने के उपरांत प्रमाणपत्र दिये गए। एनएचडीसी लिमिटेड सदैव से ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति सजग रहा है। इसके अनुरूप निगम मुख्यालय भोपाल के अलावा पावर स्टेशनों पर कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रकार इन्दिरा सागर में 8 शिविर मे 845 डोज ओंकारेश्वर में 5 शिविर मे 520 डोज तथा भोपाल में 2 शिविर मे कुल 252 डोज दी गई। एनएचडीसी लिमिटेड, प्रदेश की अग्रणी जलविद्युत उत्पादन कंपनी है, जो कि एनएचपीसी तथा मध्य प्रदेश शासन की संयुक्त उद्यम है। इसकी स्थापना वर्ष 2000 मे की गई थी। निगम की दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन 1000 मेगावाट तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन 520 मेगावाट प्रदेश के खंडवा जिले में परिचालन में है। यहाँ से उत्पादित 100 प्रतिशत विद्युत से मध्यप्रदेश को आपूर्ति की जाती है।