November 26, 2021
ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर
भोपाल. 25.11.2021 ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बी ई ई) द्वारा विद्यार्थियों मे ऊर्जा संरक्षण जागरूकता के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन के लिए पंजीकरण जारी है । पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है । प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में श्रेणी ’’क’’ (कक्षा 5, 6 एवं 7 के विद्यार्थियों के लिए) एवं श्रेणी ’’ख’’ (कक्षा 8, 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए) आयोजित होगी । राज्य स्तर पर चित्रकला प्रतियोगता के लिए विषय (1) आजादी का अमृत महोत्सव – ऊर्जा दक्ष भारत (2) आजादी का अमृत महोत्सव – स्वच्छ ग्रह है । इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीकरण www.bee-studentsaward.in पर कर सकते हैं । प्रतियोगिता का आयोजन 01 से 02 दिसंबर 2021 को भोपाल स्थित चयनित विद्यालयों तथा 03 से 04 दिसंबर 2021 इंदौर स्थित चयनित विद्यालयों मे ऑफलाइन कराई जाएगी, इसकी सूचना पंजीकृत विद्यार्थियों को दूरभाष पर या स्कूल के माध्यम से दी जायेगी । पुरस्कार वितरण समारोह 10 दिसंबर 2021 को भोपाल मे आयोजित किया जाएगा I विजेताओं को राजभवन मे प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के करकमलों द्वारा दोनों श्रेणियों के लिए अलग-अलग प्रथम पुरस्कार रू. 50,000/-, द्वितीय पुरस्कार रू. 30,000/-, तृतीय पुरस्कार रू. 20,000/- एवं 10 सांत्वना पुरस्कार रू. 7,500/- प्रति विजेता को दिया जायेगा । विजेताओं की चित्रकला कृति को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता करने का अवसर भी मिलेगा । महामारी के चलते विद्यालयों में सुचारू संचालन न होने के कारण पहली बार ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन द्वारा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीमित संख्या में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यप्रदेश में इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एनएचडीसी लिमिटेड को ’’नोडल एजेंसी’’ के रूप में कार्य सौंपा गया है। प्रदेश मे चित्रकला प्रतियोगिता के लिए श्री अजीत कुमार जैन, नोडल अधिकारी है । पंजीकरण या से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9464992304, 7014479941 तथा 9886301241 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।