Oscars 2020: एआर रहमान ने बढ़ाया देश का मान, ऑस्कर में फिर मिला ‘जय हो’ को सम्मान!
नई दिल्ली. 2009 में भारतीय संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) को उनके गीत “जय हो” के लिए दो ऑस्कर से सम्मानित किया गया था. वहीं अब एक बार फिर से एक बार फिर इस गाने ने देश का मान दुनिया भर में बढ़ा दिया है. ऑस्कर 2020 (Oscars 2020) में इस गाने को अलग तरह से सम्मानित किया गया. जिसके कारण अब एक बार फिर से पूरी दुनिया में भारतीय संगीत की वाहवाही हो रही है.
दरअसल कुछ देर पहले ही संपन्न हुए ‘ऑस्कर 2020 (Oscars 2020)’ में फुट-टैपिंग नंबर के तौर पर ऑस्कर समारोह में ‘जय हो’ ओरिजनल सॉन्ग को असेंबल करके बनाया गया. रहमान ने डैनी बॉयल की “स्लमडॉग मिलियनेयर” में स्कोर और सॉन्ग के लिए बाजी मारी थी.
रविवार की रात, अमेरिकी संगीतकार-गीतकार-अभिनेता लिन-मैनुअल मिरांडा ने असेंबल प्रस्तुत किया जिसमें “स्लमडॉग मिलियनेयर”, “टाइटैनिक” और “वेन की दुनिया” जैसी हिट फिल्में शामिल थीं.
क्लिप 2002 की फिल्म “8 माइल” से एमिनेम के साथ समाप्त हुई. फिर रैपर ने खुद को “लूज योर सेल्फ” की परफॉर्मेंस दी. यहां तक कि उन्हें अपने प्रदर्शन के बाद स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला. “लूज योर सेल्फ” सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर जीतने वाला पहला रैप गीत था.