बिलासपुर कलेक्टर के प्रयास से रतनपुर में ओटी सुविधा प्रारंभ

 

बिलासपुर.  कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रमोद तिवारी के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रतनपुर में ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की सुविधा शुरू कर दी गई है। कलेक्टर ने कई बार सीएचसी रतनपुर का दौरा कर वहां ओटी प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे, जिसके तहत आवश्यक उपकरण एवं दवाइयां उपलब्ध कराई गईं।

तीन बार हुआ कल्चर टेस्ट, अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर दी गई हरी झंडी

सिम्स, बिलासपुर के माध्यम से रतनपुर के ओटी का तीन बार कल्चर टेस्ट कराया गया। अंतिम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इसे ऑपरेशन कार्य के लिए उपयुक्त पाया गया और यहां महिला नसबंदी ऑपरेशन की शुरुआत की गई। ओटी के शुभारंभ के पहले ही दिन रतनपुर क्षेत्र की एक महिला का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया। इस ऑपरेशन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विशेषज्ञों की टीम ने अंजाम दिया, जिसमें डॉ. शीला शाह (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेहुल झों (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. निधि कोर्राम (निश्चेतना विशेषज्ञ), नर्सिंग इंचार्ज अभय लकड़ा एवं नर्सिंग सिस्टर श्रीमती योगेश्वरी रजक शामिल थीं। इस दौरान प्रभारी अधिकारी डॉ. विजय चंदेल भी ओटी में मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।  बुधवार से रतनपुर में सिजेरियन प्रसव और महिला नसबंदी (सी.टी.टी.) की सुविधा भी शुरू हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को अब ऑपरेशन के लिए बिलासपुर जाने की जरूरत नहीं होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!