नगर निगम के 35 पानी टैंकरों में से केवल, 14 टैंकर सही हैं 7 टेंकर पूरी तरह कबाड़ हुए, पांच और टैंकर मरम्मत नहीं होने से कबाड़ हुए

 बिलासपुर. इस बार मार्च महीने से ही शहर में गर्मी का एहसास होने लगा है। गर्मियों में बिलासपुर नगर निगम के अनेक वार्डों में पंप हाउस से पानी के टैंकरों के जरिए जलापूर्ति की जाती है। इन मोहल्लों में पीने के पानी की कमी रहती है और जहां एकाएक बोरिंग मशीन या ट्यूबवेल बिगड़ने से पानी नहीं मिल पाता। वहां भी पंप हाउस से ही लोगों की जरूरत का पानी भेजा जाता है। किसी के घर में मरने-धरनी होने पर नहावन का पानी भी टैंकर से ही भेजना पड़ता है। वहीं शहर में अधिकांश परिवारों के शादी समारोह में भी पानी आपूर्ति का बोझ पंप हाउस के टैंकरों को ही संभालना पड़ता है। नगर निगम के द्वारा पेयजल की समस्या से ग्रस्त वार्डों मैं जलापूर्ति की गर्मी पूर्व तैयारियों को देखने के लिए आज बुधवार को महापौर श्री रामशरण यादव एकाएक नगर निगम के पंप हाउस जा पहुंचे। वहां जलापूर्ति के लिए उपयोग में लाए जाने वाले टैंकरों का हाल जानकर महापौर प्रभारी अधिकारी पर भड़क गए। पंप हाउस के स्टोर प्रभारी ने जब यह बताया कि वहां उपलब्ध कुल 35 टैंकर में से केवल 14 टैंकर ही रनिंग में है। पांच टैंकर लीकेज होने के कारण मरम्मत में गए हैं वही साथ टैंकर पूरी तरह कबाड़ हो चुके हैं और स्क्रैप के लायक हैं। इसी तरह निगम के केवल 5 जोन में ही 1-1 टैंकर दिए गए हैं जबकि बाकी जोन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। यह सब हाल देखकर महापौर श्री यादव का गुस्सा भड़क गया।

वाहन शाखा प्रभारी अगर काम नहीं कर सकता तो उसे हटा दिया जाए: महापौर
पंप  हाउस का हाल देख कर भड़के महापौर ने नगर निगम आयुक्त को फोन लगाया और उनसे कहा कि पैसे उपलब्ध होने के बाद भी प्रभारी के द्वारा टैंकरों की मरम्मत नहीं कराई गई है।उन्होंने आयुक्त से कहा कि यदि प्रभारी काम नहीं करा सकता तो उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए। महापौर यादव ने टैंकरों के निरीक्षण के दौरान  पाया कि कई टैंकरों के चक्के गायब है। चार -पांच टैंकर में छोटी-छोटी लिकेज है। जिसे नहीं सुधरवाया जबकि 4 माह पहले ही जल विभाग को लिकेज ठीक कराने के लिए राशि आबंटन कर दिया गया। वाहन शाखा प्रभारी गोपाल ठाकुर से पूछा की अखिर समय पर टैंकरो को ठीक क्यो नहीं कराया गया। फटकार लगाते हुंए कहा कि जल्द से जल्द सभी समस्याएं दूर करें, ताकि गर्मी में पानी सप्लाई के लिए कोई परेशानी न हो। गोपाल ठाकुर को 1 साल पहले 2 टीपर को सुधरवाने के लिए निर्देश दिए थे। लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो पाया इसपर महापौर ने नाराजगी जताई।

जल परीक्षण प्रयोग शाला का निरीक्षण किया
महापौर रामशरण यादव जल परीक्षण प्रयोग शाला में निरीक्षण के लिए पहुँचे जहां उन्होने जानकारी ली की शहर के किस-किस क्षेत्र में पानी जांच के लिए सैंपल भेजे है। जहां भी गंदा पानी आने का शिकायत मिल रहा है। वहां का सैंपल तत्काल ले और रजिस्टर में उसे दर्ज करने के निर्देश दिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!