May 17, 2022
विनर्स वैली के छात्र -छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बिलासपुर. विनर्स वैली इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बच्चों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10वीं में प्राची नांदेश्वर 93.5% प्रथम, मोहम्मद अल्तमस खान 92.8% द्वितीय, मिर्जा ताज 85.5% तृतीय एवं श्रेया सिहोते व आदित्य राजपूत 82% चतुर्थ स्थान पर रहें एवं शेष सभी छात्र भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 12वीं में प्रिया साहू 87.4% प्रथम, गौतम सामनानी 85.8% द्वितीय एवं सृष्टि गुप्ता 82.4% तृतीय स्थान पर रही एवं शेष सभी छात्र भी प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। प्राचार्या श्रीमती विनीता नजात ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ शुभकामनाएं दी।