ऑक्सीजन की कमी पर्यावरण संरक्षण से पूरी की जा सकती है : सरोज पांडेय


बिलासपुर. डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बलिदान दिवस पर केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की कार्य योजना अनुसार दिनांक 23 जून से 6 जुलाई तक के कार्यक्रम के अंतर्गत बिलासपुर जिला मुख्यालय में राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बिलासपुर जिले में अरपा साईड सेंदरी हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र बिलासपुर में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका का निर्माण किया गया, जिसमें आज मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद  सरोज पाण्डेय एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले के साथ भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर बिलासपुर जिले में दिनांक 23 जून से 6 जुलाई तक के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल वोंट की राजनीति नही करती भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा के लिए राजनीति करती है। अभी कोरोना काल में सबने आक्सीजन की कमी महसूस की आक्सीजन की कमी पर्यावरण संरक्षण से पूरी की जा सकती है। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए ही भारतीय जनता पार्टी ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई जन्म जयंती तक पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम जिला, मंडल एवं बूथ स्तर तक बनाया है, जिसका शुभारंभ आज बिलासपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा नवनिर्मित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका में 51 पौधों का रोपण कर किया गया।  पाण्डेय ने कहा कि यहॉ आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई अरपा के तट पर मुझे आंवला पौधा रोपण का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी जिला बिलासपुर द्वारा अरपा साईड सेंदरी हरिहर आक्सीजोन वृक्षारोपण परिक्षेत्र बिलासपुर में डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका का निर्माण किया वह प्रसंसनीय है। वृक्षारोपण कर उनको सुरक्षित एवं संरक्षित रखना बड़ी जिम्मेदारी होती है। स्मृति वाटिका में आज रोपित वृक्षों के साथ वृक्षरोपित करने वाले भाजपा पदाधिकारियों की नेम प्लेट भी लगाई गई है जो समय समय पर इस मार्ग से आते जाते अपने द्वारा रोपित वृक्ष को देख सकते है कि उनके द्वारा रोपित कितना बड़ा हो गया।

उक्त अवसर पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय एवं मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले ने पौधा प्रेमी दूजराम एवं भुवन वर्मा संयोजक हरिहर आक्सीजोन का शाल श्रीफल एवं वृक्ष योद्धा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व सांसद लखनलाल साहू, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूजा विधानी, अमरजीत सिंह दुआ, भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, किशोर राय, तिलक साहू, अवधेश अग्रवाल, गुलशन ऋषि, सुशांत शुक्ला, राकेश चन्द्राकर, राजेश सूर्यवंशी, यास्मीन खान, सुनीता मानिकपुरी, निखिल केशरवानी, जयश्री चौकसे, गायत्री साहू, सीमा पाण्डेय, लोकेशधर दीवान, जनक देवांगन, रामनिवास शास्त्री, विक्रम सिंह, राजेन्द्र अग्रहरि, प्रणव शर्मा, मनीराम ध्रुव, वैभव जायसवाल, ओम पाण्डेय, मनीष कौशिक, राज कैवर्त सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!