पचपेड़ी पुलिस ने नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले चार युवकों गुजरात में पकड़ा

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. घर से स्कूल जाने के लिए निकली नाबालिग बालिका को भागने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। बालिका के परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पचपेड़ी पुलिस ने मामले में छापा मार करवाई करते हुए युवती को भागने वाले चार युवकों को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम की रहने वाली बालिका के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उक्त युवती सात जुलाई को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी और वापस नहीं लौटी युवती के साथ गांव की और भी लड़किया स्कूल गई थी, मगर वो घर नहीं आई। परिजनों ने जब अपने स्तर पूछताछ की तो पता चला कि उनकी बेटी जरूरी काम का बहाना बनाकर स्कूल से निकली है। मामले की जांच में जुटी पचपेड़ी पुलिस को पता चला कि युवती को बलौदा बाजार जिले के लवण गांव निवासी बीस वर्षीय युवक धर्मेंद्र पिता रोहित यादव अपने तीन साथियों भगा ले गया है। इसके बाद पुलिस द्वारा साइबर सेल से मदद लेकर युवती के मोबाइल का लोकेशन पता किया गया, रायपुर में जब पुलिस ने दबिश दी तो चारो युवक युवती को सुरत गुजरात पहुंच गए थे। पचपेड़ी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देश का पालन करते हुए नाबालिग को भगाकर ले जाने वाले चारो युवकों को सुरत में दबिश देकर हिरासत में ले लिया। पकड़े गए धर्मेंद्र यादव 20 साल, दिलवाला यादव 20 साल, राजाराम यादव 20 साल, सूरज यादव 20 साल ने अपना अपराध कबूल लिया है। पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, आरक्षक राकेश आनंद, हरिशंकर सिन्हा के अथक प्रयास से नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने वाले चारो युवकों को पकड़ा गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!