April 29, 2023
पचपेड़ी पुलिस ने चलाया जोंधरा में निजात अभियान
बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशानुसार थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान राम गोपाल पटेल हीरो एसपी 125 मोसा क्रमांक सीजी 10 बी जी 5480 में अवैध रूप से गोवा अंग्रेजी एवं देसी प्लेन शराब अधिक मात्रा में ऱखकर ग्राम खपरी की ओर परिवहन करते हुए मिला उक्त संबंध में व्यक्ति को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर रिमांड में भेजी गई।