July 15, 2025
कच्ची शराब का धंधा करने वाले युवक को पचपेड़ी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
बिलासपुर . क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब विक्रि के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था, दौरान पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि श्रीराम गोंड निवासी ग्राम सोन थाना पचपेड़ी ग्राम सोन में अवैध रूप से कच्ची महूवा शराब विक्री कर रहा है उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी श्रीराम गोंड के कब्जे से विधिवत् 27.00 लीटर कच्ची महूवा शराब को जप्त कर आरोपी राम गोंड पिता बाबूलाल गोड़ उम्र 53 वर्ष ग्राम सोन थाना पचपेड़ी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में दिनांक 15.7.25 को पेश किया गया है।