जम्मू सीमा पर पाक घुसपैठिया ढेर

जम्मू. पाकिस्तान से सटी जम्मू कश्मीर की 814 किमी लंबी एलओसी और 264 किमी लंबे इंटरनेशनल बार्डर पर घुसपैठ के प्रयासों में पिछले दिनों तेजी आई है। हमारे सुरक्षा बल भी सतर्क हैं। इसी सतर्कता के चलते जम्मू सीमा पर बृहस्पतिवार को एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया गया। पिछले पांच महीनों में ऐसे 8 घुसपैठियों को ढेर किया गया है। इस साल अब तक मारे गए 6 घुसपैठियों में एक महिला भी थी। आज तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

मई महीने में सबसे अधिक घुसपैठ के प्रयास हुए हैं। पांच ऐसे प्रयासों को नाकाम बनाते हुए चार को तो मार गिराया गया जबकि चार को पकड़ लिया गया। इनमें आतंकी भी थे और नशीले पदार्थों के तस्कर भी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि 16 मई को बारामुल्ला के कमालकोट में मारी जाने वाली महिला घुसपैठिया आतंकी थी या फिर तस्कर। हालांकि शंका यह भी है कि उस पार से भटक कर इस ओर आने वाली भी हो सकती है क्योंकि अक्सर पाक कब्जे वाले कश्मीर के लोग सुनहरे सपनों को लेकर इस कश्मीर या फिर मायानगरी मुंबई तक जाने के लिए भारत में प्रवेश करने के लिए एलओसी को सबसे आसान रास्ता मानते हैं। जमीन से घुसपैठ करने वालों से सुरक्षाबल तो एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर जूझ ही रहे हैं अब उन्हें आसमान से होने वाली घुसपैठ के साथ भी जूझना पड़ रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इन पांच महीनों में इंटरनेशल बार्डर और एलओसी पर 50 से 60 कोशिशें उन ड्रोनों की घुसपैठ की भी हुई हैं जिन्हें पाक सेना ने इस ओर हथियार और मादक पदार्थ लेकर भेजा था। अधिकतर को को सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने मार भगाया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!