Pakistan को सता रहा है एक और Surgical Strike का डर, Army को किया अलर्ट
इस्लामाबाद. इमरान खान (Imran Khan) का ‘नया पाकिस्तान’ भारतीय सेना (Indian Army) के पराक्रम से इस कदर खौफ में है कि उसने अपने सैनिकों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है. पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को अंजाम दे सकता है. यह खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया ने ही किया है. जियो न्यूज ने पाक अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की तैयारी में है.
…तो बहुत बुरा होगा हाल
भारतीय सेना (Indian Army) पूर्व में पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक हरकतों का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक से दे चुकी है, जिसके चलते पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. उस डर से इमरान खान (Imran Khan) की सरकार अब तक बाहर नहीं निकली है, ऐसे में यदि भारत दोबारा कोई बड़ी कार्रवाई करता है, तो पाकिस्तान बेहद खराब स्थिति में पहुंच जाएगा. इसी के चलते इमरान ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है.
ध्यान भटकाने की कोशिश
रिपोर्ट में कहा गया है कि लद्दाख और डोकलाम में लगे झटके के बाद भारत नियंत्रण रेखा (LOC) और भारत-पाकिस्तान वर्किंग बाउंड्री पर हमले की तैयारी कर रहा है. हमले की संभावना के कारण पाकिस्तान के सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारत ऐसा अपनी आंतरिक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए कर सकता है. रिपोर्ट में मुताबिक, भारत किसान आंदोलन और दूसरे मुद्दों से अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान भटकाने के लिए बॉर्डर एक्शन या सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा ले सकता है.
नष्ट किये थे Terrorist Camps
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2016 में भारत ने बिना सबूत के एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक का दावा किया था. इसी तरह की कोशिश 26 फरवरी, 2019 को भी की गई थी. बता दें कि भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सैन्य कैंप पर आतंकियों के हमले के बाद पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. ऐसे ही पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर किए गए आतंकी हमले के जवाब में भी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकी कैंप को नष्ट कर दिया था.