Pakistan में पहले से 100 के पार है पेट्रोल, अब एक साथ 16 रुपये का इजाफा कर सकती है Imran Khan सरकार


इस्लामाबाद. पेट्रोल (Petrol) की बढ़ती कीमतों से परेशान पाकिस्तान (Pakistan) की जनता को बड़ा झटका लगने वाला है. ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (Oil and Gas Regulatory Authority-OGRA) ने इमरान खान (Imran Khan) सरकार से पेट्रोल की कीमतों में 16 रुपये प्रति लीटर इजाफा करने की सिफारिश की है. पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत पहले से ही 111.90 रुपये है, ऐसे में यदि 16 रुपये और बढ़ जाते हैं तो आवाम को भारी मुसीबत का सामना करना होगा. बता दें कि सरकार की नाकामी की वजह से देश में महंगाई आसमान पर जा पहुंची है.

Loss का दिया हवाला

OGRA ने इमरान खान (Imran Khan) सरकार को सुझाव दिया है कि वैश्विक स्तर पर पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि हो रही है. ऐसे में यदि पेट्रोल (Petrol) के दाम नहीं बढ़ाए गए, तो कंपनियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए पेट्रोल की कीमतों में कम से कम 16 पाकिस्तानी रुपये का इजाफा किया जाए. हालांकि, सरकार ने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है इमरान खान जनता को यह झटका दे सकते हैं.

कम या ज्यादा, लेकिन दाम बढ़ना तय

पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में दावा किया था कि ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी के सुझाव के बावजूद उसने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी ही की थी, ऐसे में इस बार सरकार पर दाम बढ़ाने का दबाव ज्यादा है. वैसे, ये भी कहा जा रहा है कि सरकार 16 फरवरी से पेट्रोल के दाम में केवल 5.50 रुपये और डीजल के दामों में 5.75 रुपये ही वृद्धि करने के पक्ष में है. यानी जो भी हो दाम बढ़ना तय है.

पिछले महीने भी बढ़े थे Rate

वर्तमान में पाकिस्तान सरकार पेट्रोल पर 21.04 रुपये प्रति लीटर और हाई स्पीड डीजल पर 22.11 रुपये की पेट्रोलियम लेवी लगाती है. पाकिस्तान सरकार ने अपने बजट में कहा था कि वह पेट्रोलियम उत्पादों पर 30 रुपये से ज्यादा की लेवी नहीं लगाएगी. पिछले महीने पेट्रोल के कीमतों में 2.70 रुपये का इजाफा किया गया था इसके साथ ही डीजल के दाम भी बढ़ाए गए थे. वहीं, विपक्ष का आरोप है कि इमरान खान सरकार की नाकामी के चलते ही देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!