October 4, 2025
सीमा पर फिर मंडराया पाकिस्तानी ड्रोन, सांबा में बीएसएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखने से शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों में सतर्कता बढ़ा दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात रामगढ़ सेक्टर के नांगा गांव के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन मंडराता दिखाई दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन जैसी वस्तु पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में दाखिल होती दिखी। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और स्थानीय पुलिस ने तुरंत संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान इलाके की गहन तलाशी ली जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सीमा पार से कोई नशीला पदार्थ, हथियार या अन्य प्रतिबंधित वस्तु न गिराई गई हो।