पंचायत चुनाव: लगरा में मतदान दल पर पथराव करने वाले 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश जारी

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। चुनाव जैसे संवेदनशील कार्य में भी कानून व्यवस्था को लेकर लोगों में भय नहीं हैं। शासन प्रशासन की निगरानी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में मतदान दल के साथ हाथापाई और मारपीट की घटनाएं हुई। शहर के लगे ग्राम लगरा में चुनाव हार चुकी महिला प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामे के बाद हिंसक हुए ग्रामीणों ने मतदान दल पर हमला कर दिया। गाडिय़ों में तोडफोड़ की गई। पत्थव में तीन पुलिस कर्मचारी घायल हुए हंै। सरकंडा पुलिस ने इस गंभीर मामले में 14 नामजद सहित 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मोपका चौकी अंतर्गत ग्राम लगरा में हारी हुई सरपंच प्रत्याशी पद्मावती कांगो अपने पति एवं समर्थकों के साथ पोलिंग पार्टी को पुनर मतगणना करने की बात को लेकर जाने नहीं दे रहे थे । जिसकी सूचना पुलिस टीम पहुंचकर वहां सकुशल पोलिंग पार्टी को बाहर निकाला गया इसके उपरांत हारी हुई प्रत्याशी अपने साथियों को उग्र करते हुए पुलिस पर प्राण घातक हमला करने के उद्देश्य से पत्थरों से हमला कर दिए जिस पर कुछ पुलिसकर्मी एवं प्राइवेट व्यक्तियों को छोटे आई हैं, साथ ही एक हायर पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हुई है।
मामले में विधिवत अपराध दर्ज करते हुए अब तक कुल 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है शेष फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!