पंडित नेहरु ने भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचाया : विजय पांडे

बिलासपुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर /ग्रामीण ) द्वारा 14 नवम्बर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री, स्वतन्त्रता सेनानी, भारत रत्न ,आधुनिक भारत के शिल्पकार पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती मनाई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किये गए ।  इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वप्न का भारत के वास्तुकार पण्डित नेहरु थे ,जिन्होंने भारत को शून्य से शिखर तक पहुचाया ,और भारत के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्यप्रणाली शुरुआत की ,जब देश में सामाजिक , आर्थिक, राजनीतिक असमानता, सम्प्रदायवाद, जाति, वर्ग संघर्ष चल रहे थे,रियासतों का एकीकरण बड़ी जिम्मेदारी थी ऐसे विषम परिस्थितियों को अनुकूल बनाते हुए पण्डित जी  ने देश के विकास को धीमी गति से प्रारम्भ कर एक विराट, सशक्त  और मजबूत राष्ट्र  बनाया ,जिसका अंतरार्ष्ट्रीय मंच पर बात सुनी जाने लगी , पण्डित नेहरू ने गुट निरपेक्ष के माध्यम से स्वेज नहर, कोरियाई युद्ध  के हल निकालने में बड़ी भूमिका अदा की , नेहरू जी अपने मंत्रिमंडल में पांच गैर कांग्रेस्सियो को स्थान दिये ,किन्तु अपेक्षित सहयोग नही मिला।  विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि नेहरू कश्मीरी। पण्डित थे,और कश्मीर के प्रति अगाध निष्ठा रखते थे किंतु श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी चाल के तहत मन्त्रिमण्डल से इस्तीफा देकर कश्मीर पहुंच गए  ,जबकि कश्मीर को लेकर नेहरूजी गम्भीर थे, श्यामा प्रसाद मुखर्जी खुद इस समस्या का हल नही चाहते वर्ना मंत्री मण्डल से इस्तीफा क्यो देते ?  उन्हें तो राजनीतिक लाभ दिख रहा था, जबदेश स्वतन्त्रता के शैशवकाल में था ऐसे समय श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश हित को त्याग कर स्वहित में काम करने लगे ।  पांडेय ने कहा देश 1942 मे ही आज़ाद हो जाता किन्तु चंद जयचन्दों के चलते देश 5 वर्ष बाद आज़ाद हुआ , भाजपा को अपनेपूर्वजो के कृत्य को ध्यान में रखकर देशभक्ति की सर्टिफिकेट बांटना चाहिए , पांडेय ने कहा कि भाजपा केंद्र में सत्ता में होने के बाद भी युवाओं को गुमराह कर रही है ,जो युवा अपनी मेहनत से रेलवे में परीक्षा के माध्यम से चयनित हुए उन्हें भी प्रधानमंत्री नौकरी देने के नाम पर  नियुक्ति पत्र देकर वाहवाही लूट रहे है ,इसी तरह स्किल डेवलपमेंट  के नाम पर युवाओं को नौकरी दी जा रही और उन्हें कुछ समय बाद नौकरी से निकाल दिया जा रहा है ,पांडेय ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हमेशा सरदार पटेल को गुजरात की अस्मिता के रूप में स्थापित करने में लगे रहते है जबकि नरेंद्र मोदी ये भूल जाते है कि महात्मा गांधी भी गुजराती थे , जिनकी हत्या भाजपा के आदर्श पुरुष नाथूराम गोडसे ने की थी ,यह दोहरा मापदंड आखिर क्यों ? पांडेय ने स्मृति ईरानी के बयान पर कहा कि देश स्मृति ईरानी के कृत्यों से , जीवन वृतांत से परिचित है , उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति अमर्यादित बोलना उनकी पार्टी के संस्कार को ही दर्शाता है ,  किसी महतारी के कोख उजाड़ने से ,किसी बहन के परिवार उजाड़ने से बड़ा अधर्म और कोई दूसरा नही हो सकता ।  पांडेय ने कहा आज भारत विश्व मे स्थापित है उसका श्रेय पण्डित नेहरू,श्रीमती इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जी को जाता है ,नही तो लोग बिन बुलाए पाकिस्तान पहुंच जाते है।  कार्यक्रम में  अभय नारायण राय,ज़फर अली ,हरीश तिवारी, शिल्पी तिवारी, विनोद साहू ने भी विचार रखा, कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, विधायक शैलेष पांडेय,महापौर रामशरण यादव, अरपा प्राधिकरण उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, हरीश तिवारी, ज़फर अली, विनोद शर्मा, त्रिभुवन कश्यप, एसएल रात्रे,शेखर मुदलियार, ऋषि पांडेय,डॉ बद्री जायसवाल, ब्रजेश साहू, गंगाराम लाकर, जगदीश कौशिक,जुगल किशोर गोयल, जावेद मेमन, विनोद साहू, मोती ठारवानी, शिल्पी तिवारी, सुभाष ठाकुर, नसीम खान,रूपेश रोहिदास,राजेश जायसवाल,अर्जुनसिंह, रामचन्द्र क्षत्री,वीरेंद्र सारथी,स्वर्णा शुक्ला,प्रियंका यादव, सावित्री सोनी,शहज़ादी  कुरैशी, आशा पांडेय,प्रीति गदेवाल, अन्नपूर्णा ध्रुव, विजय लक्ष्मी सिंह,कैलाश मिश्रा,राजेश शर्मा,चन्द्रहास केशरावनी,मनोज शर्मा,काशी रात्रे,लक्ष्मी जांगड़े,कर्म गोरख,अनिल घोरे, उमेश वर्मा,भरत जुर्यनी,भरत जोशी,राजेश ताम्रकार,दिनेश सूर्यवंशी,कमल डूसेजा,अतहर खान,बाबा शहज़ादा,पुनाराम कश्यप,गणेश रजक,सूर्यमणि तिवारी,देवेंद्र मिश्रा,प्रमोद सिंह,वसीम बख्स,अजय काले,जगदीश सोनी,रामाश्रय कश्यप,ऋषि गुप्ता,शंकर कश्यप,अयूब खान,विजय महेश्वरी,राज कुमार यादव,राज कुमार बंजारे,दीपक रायचेलवार,राजीव गुप्ता,आनन्द श्रीवास,चन्दन सिंह,सन्तोष गुप्ता,शनी सिंह,राकेश हंस,रेखेन्द्र तिवारी, आदि उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!