October 21, 2021
25 अक्टूबर से पाराघाट फाटक व उदिया फाटक स्थायी रूप से बंद हो जाएगी
बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत लटिया-जयरामनगर स्टेशनों के मध्य कि.मी. 701/23-25 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 359 (पाराघाट फाटक) तथा छाड़ा-सिंगपुर स्टेशनों के मध्य कि.मी. 900/11-13 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या BK-70 (उदिया फाटक) को सुरक्षागत कारणों से दिनांक 25 अक्टूबर 2021 (सोमवार) से सडक यातायात के लिये स्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया गया है।सडक यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था समपार संख्या 359 (पाराघाट फाटक) के लिए पास में ही किमी 701/23-25 पर बनाए गये लिमिटेड हाइट सबवे (LHS) तथा BK-70 (उदिया फाटक) के लिए पास में ही किमी 900/12-14 पर बनाए गये लाइट रोड़ ओवरब्रिज (Light ROB) से सडक यातायात चालू रहेगा।