किंजल को छोड़ किसी और लड़की के साथ इश्क लड़ा रहा पारितोष, बेखबर है अनुपमा

नई दिल्ली. ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. इस बीच अनुपमा के बड़े बेटे का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पारितोष (Aashish Mehrotra) अपनी पत्नी किंजल को छोड़ किसी और के साथ इश्क लड़ाता दिखाई दे रहा है.

‘सजना’ गाने पर थिरकाए पैर

इस वीडियो में पारितोष ‘सजना तेरे लिए है सजना’ गाने पर किसी लड़की के साथ जमकर डांस कर रहा है. वीडियो में पारितोष की केमिस्ट्री इस लड़की के साथ जबरदस्त लग रही है. जिसे देखकर हो सकता है कि किंजल को जलन जरूर हो.

खुद शेयर किया वीडियो

इस डांस वाले वीडियो को पारितोष यानी कि आशीष मल्होत्रा (Aashish Mehrotra) ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो शेयर कर आशीष ने कैप्शन में लिखा- ‘नॉट सो सजना.’

फैंस कर रहे तारीफ

इस डांस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट में तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कूल. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया- जस्ट वॉउ.

हमेशा रहते हैं सोशल मीडिया पर एक्टिव

आशीष मल्होत्रा इस तरह के पहले भी कई वीडियो फैंस के साथ शेयर कर चुके हैं. इन वीडियो के जरिए वो अपने फैंस से जुड़े रहते हैं.

जानिए क्या हो रहा है अनुपमा में

नए साल के एपिसोड में ‘अनुपमा’ में ऐसा ट्विस्ट आया जिसे देखकर हर किसी की आंखें भीग गई. अनुज अपनी बहन मालविका को क्रिसमस पार्टी में एक बड़ा सरप्राइज दिया. ये सरप्राइज कुछ और नहीं बल्कि कपाड़िया एंपायर के पेपर्स हैं. लेकिन इन कागजात को देखकर मालविका का गुस्सा भड़क जाता है.इसके साथ ही इस राज का खुलास हुआ कि मालविका और अनुज सगे भाई बहन नहीं है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!