November 17, 2022
बीएमएस द्वारा आज दिल्ली में संसद भवन का किया जायेगा घेराव
सार्वजनिक समन्वय उद्योग समिति, भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारों का हनन करने के विरोध में भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर से कोरबा, कुसमुंडा,गेवरा, दीपका क्षेत्र एवं एसईसीएल, मुख्यालय बिलासपुर द्वारा सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण, विनिवेश, संविदाकरण आउटसोर्सिंग पर रोक लगाने, एन.सी.डब्ल्यू.ए. 11 जल्द लागू करने,सीएमपीएफ में हो रही अनियमितता, ठेका मजदूरों की समस्या, आदि कई अहम समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर संघ केंद्र के नेतृत्व में पूरे भारतवर्ष से बीएमएस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण 17 नवंबर 2022 को दिल्ली में लाखों की संख्या के साथ महारैली,धरना प्रदर्शन करते हुए संसद भवन का घेराव कर अपनी मांगों को रखेंगे। उक्त महारैली में सम्मिलित होने एसईसीएल, के चारों क्षेत्र कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा एवं दीपका क्षेत्र से श्री टिकेश्वर सिंह राठौर, अध्यक्ष, अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ एवं श्री अशोक कुमार सूर्यवंशी,महामंत्री, भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के नेतृत्व में लगभग 205 की संख्या में लोग दिल्ली कूच किए हैं ।