June 12, 2024
संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा
नई दिल्ली। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने बुधवार को बताया लोकसभा चुनाव के बाद पहला संसद सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। रिजिजू के अनुसार, सत्र के पहले तीन दिनों में नवनिर्वाचित नेता लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे या पुष्टि करेंगे तथा सदन के अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। सत्र 3 जुलाई को समाप्त होगा।
उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र भी 27 जून को शुरू होगा और 3 जुलाई को समाप्त होगा। उम्मीद है कि 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मंत्रिपरिषद का संसद में परिचय कराएंगे। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे।