स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा बरौनी एवं गोंदिया के बीच दिनांक 27 जून 2021से बरौनी से एवं दिनांक 28 जून 2021 से गोंदिया से इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । 05231/05332 बरौनी-गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन की समय सारणी मे आंशिक परिवर्तन एवं मुफ्तीगंज रेल्वे स्टेशन में नया ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है । यह स्पेशल ट्रेन आगामी आदेश तक चलती रहेगी । इस गाड़ी में दो एसएलआर, पांच सामान्य श्रेणी के कोच, आठ स्लीपर कोच , एक एसी थ्री सहित कुल 16 कोच रहेंगे । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा । इस गाड़ी की समय सारणी आंशिक परिवर्तन किया गया एवं मुफ्तीगंज रेल्वे स्टेशन में नया ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है ।