May 29, 2021
सेल्फी इन मास्क कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा भेजी अपनी सेल्फी
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के विवि शिक्षण विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘सेल्फी इन मास्क’ कार्यक्रम विगत दो हफ्तों से चलाया गया, जिसमें पूरे विश्वविद्यालय से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सेल्फी भेजी। कार्यक्रम के संयोजक रासेयो अधिकारी प्रो गौरव साहू ने बताया कि हमारे कार्यक्रम को अच्छा रिस्पांस मिला, इस लॉकडाउन में कई छात्र-छात्राएं स्ट्रेस महसूस कर रहे थे जिससे इस तरह के एक्टिविटी होते रहने से जागरूकता के साथ साथ उनका समय भी सकुशल बीता है।शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो सौमित्र तिवारी ने कहा कि यूटीडी रासेयो विविध कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करते आया है मास्क के साथ सेल्फी भेजना भी एक अच्छा प्रयास रहा, जिससे कि सरकार के मास्क पहनने हेतु निर्धारित नियमों को लोगों द्वारा ज्यादा से ज्यादा हैबिट में लाया जा सके, वर्तमान समय में घरों में भी मास्क पहनने व घरों से बाहर जाने की स्थिति में डबल मास्क पहनने की भी आवश्यकता है।विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य एडीएन वाजपेई व कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा जी ने भी कार्यक्रम की सराहना की। स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर सूरज सिंह राजपूत ने भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने व उनके सरंक्षण की अपील की।