December 16, 2021
पारुल माथुर ने एयरपेार्ट, थाना चकरभाठा का औचक निरीक्षण किया गया
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के द्वारा आज चकरभाठा एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अति. पुलिस अधीक्षक गरिमा द्धिवेदी से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली बाद चकरभाठा मार्केट क्षेत्र का पैदल पेट्रोलिंग कर क्षेत्र का जायजा लिया गयाl तथा थाना कैम्पस का भम्रण कर स्टाफ क्वाटर की जानकारी लिया गया lसाथ ही सी.सी.टी.एन. कक्ष.का निरीक्षण कर ऑपरेटर से ऑनलाइन FIR संबंधी जानकारी लेकर , शीघ्र अपडेट करने का निर्देश दिया गया एवं मालखाना का निरीक्षण कर थाने मे लंबित अपराध एवं मर्ग का जल्द से जल्द निराकरण करने का थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया ,तथा समस्त उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी को क्षेत्र की जनता से अच्छे व्यवहार करने एवं पूरी अनुशासन के साथ ड्यूटी करने हिदायत दिया गया ।