यात्रीगण कृपया ध्यान दे एक महीने के लिए 22 ट्रेन नहीं चलेगी

बिलासपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न रेलखंडो में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-
 रद्द होने वाली गाडियां
1)दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा – अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 2)दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर – कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 3)दिनांक 25, 27 एवं 29 अप्रैल तथा 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20 एवं 23 मई 2022 को (13 दिन) गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद – रायपुर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 4)दिनांक 26, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21 एवं 24 मई 2022 को (13 दिन) गाड़ी संख्या 12772 रायपुर – सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 5)दिनांक 25 एवं 28 अप्रैल तथा 2, 5, 9, 12, 16, 19 एवं 23 मई 2022 को (09 दिन) गाड़ी संख्या 12880 भुबनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 6)दिनांक 27 एवं 30 अप्रैल तथा 4, 7, 11, 14, 18, 21 एवं 25 मई 2022 को (09 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 7)दिनांक 26 अप्रैल तथा 3, 10 एवं 17 मई 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 8)दिनांक 28 अप्रैल तथा 5, 12 एवं 19 मई 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 9)दिनांक 29 एवं 30 अप्रैल तथा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 मई 2022 को (08 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 10)दिनांक 1, 2, 8, 9, 15, 16, 22 एवं 23 मई 2022 को (08 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।11)दिनांक 1, 8, 15, एवं 22 मई 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 12)दिनांक 3, 10, 17, एवं 24 मई 2022 को (04 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।13)दिनांक 25 एवं 26 अप्रैल तथा 2, 3, 9, 10, 16, 17  एवं 23 मई 2022 को (09 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर – भगत की कोठी  द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 14)दिनांक 28 एवं 30 अप्रैल तथा 5, 7, 12, 14, 19, 21  एवं 26 मई 2022 को (09 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी – बिलासपुर  द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 15)दिनांक 28 एवं 30 अप्रैल तथा 5, 7, 12, 14, 19  एवं 21 मई 2022 को (08 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर – बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।16)दिनांक 1, 3, 8, 10, 15, 17, 22  एवं 24 मई 2022 को (08 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर – बिलासपुर  द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 17)दिनांक 26, 27, 28 एवं 30 अप्रैल तथा 1, 3, 4, 5, 7, 8, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 21 एवं 22 मई 2022 को (20 दिन) गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम – निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 18)दिनांक 28, 29 एवं 30 अप्रैल तथा 2, 3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 23 एवं 24 मई 2022 को (20 दिन) गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन – विशाखापट्टनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 19)दिनांक 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया – झारसुगुडा, दैनिक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 20)दिनांक 25 अप्रैल 2022 से 24 मई 2022 तक गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुडा – गोंदिया, दैनिक मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 21)पूर्व में 30 अप्रैल 2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़, दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी । 22)पूर्व में 01 मई  2022 तक रद्द की गई गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ – रायपुर , दैनिक मेमू स्पेशल दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!