इस रूट पर सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, 16 गाड़ियों की बदली दिशा, 4 हुई रद्द

बिलासपुर. दोहरीकरण निर्माण के कारण छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। क्योंकि इस रूट पर दोहरीकरण निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाले। जिसके कारण 2 ट्रेनें रद्द और 16 गाड़ियों का रूट में बदलाव किया जा रहा है। दोहरीकरण कार्य 8 से 15 दिसंबर तक चलेगा।

यह ट्रेनें हुई रद्द…

  1. टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर (08263/08264) : यह ट्रेन 11 से 15 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  2. पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस (18425 /18426) : यह ट्रेन 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रद्द रहेगी।

इनकी बदली दिशा…

1.विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807) : यह ट्रेन 11 और 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।

2.अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।

3.पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस (20813) : यह ट्रेन 8 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।

4.जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (20814) : यह ट्रेन 11 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।

5.भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस (12880) : यह ट्रेन 13 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।

6.पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस (22866) : यह ट्रेन 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी।

7.बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस (20741) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी।

8.पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (20861) : यह ट्रेन 8 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।

9.अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस (20862) : यह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।

10.पुरी-सूरत एक्सप्रेस (22827) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।

11.गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस (12993) : सह ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।

12.पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस (12994) : यह ट्रेन 13 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।

13.कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस (12145) : यह ट्रेन 12 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।

14.पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस (12146) : यह ट्रेन 14 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।

15.पुरी-अजमेर एक्सप्रेस (20823) : यह ट्रेन 9 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी।

16.अजमेर-पुरी एक्सप्रेस (20824) : यह ट्रेन 7 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!