November 24, 2024

जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर मरीज हुए परेशान

बिलासपुर. लंबे समय से प्रदेश भर के जूनियर डॉक्टर्स  की मानदेय बढ़ाने की लंबित मांग को लेकर आज से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के साथ साथ सिम्स बिलासपुर के  जूनियर डाक्टर्स भी हड़ताल पर जा रहे हैं पिछले कई बार किए गए अवदेनो  के जवाब में शासन की तरफ से अभी तक केवल आश्वासन ही मिलने की स्थिति में हड़ताल पर जाने को विवश हुए जूनियर डॉक्टर्स आज से सांकेतिक हड़ताल पर है एवं मांगे न माने जाने पर अनिश्चितकालीन  हड़ताल पर जाने को विवश हो जायेंगे। चर्चा के दौरान सिम्स हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर एशोसिएशन की अध्यक्ष डॉ चंचल लहरी ने बताया कि  मानदेय बढ़ाने की हमारी मांग पूर्णतया न्यायसंगत है देश के अलग अलग राज्यों के सभी मेडिकल कालेजों में जूनियर डाक्टर्स को मिलने वाली मानदेय छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों से कहीं ज्यादा हैं, बार बार इस ओर शासन का ध्यानाकर्षण विभिन्न पत्रों एवं आन्दोलनों से करने के बावजूद आज दिनाँक तक हमे केवल आश्वासन ही मिला है,  डॉ चंचल लहरी ने आगे बताते हुए कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और ये जानते है कि हमारे ऐसे आन्दोलनों से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है दूरस्थ क्षेत्रों से काफी संख्या में सिम्स पहुंचने वाले ग्रामीण मरीजों को समय पर सही चिकित्सकीय सेवा न मिल पाने की स्थिति में उनको होने वाली परेशानियों की पीड़ा हम भी महसूस कर सकते हैं परंतु  जिम्मेदारी शासन की भी बनती है इसलिए हम शासन तक ये संदेश पहुंचाना  चाहते है हमारे मांगों के विषय मे गंभीरता पूर्वक  विश्लेषण कर यथासंभव यथाशीघ्र फैसला ले ताकि चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवा लंबे समय तक बाधित न हो । वर्तमान परिदृश्य में अपनी मांगों को लेकर जूनियर डाक्टर्स एशोसिएशन ने केवल ओ पी डी की सेवाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं होने की स्तिथि में हम अनिश्चित कालीन हड़ताल करने पर विवश हो जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चौथी लाइन से जोड़ने के लिए गतौरा स्टेशन में नॉन इंटरकनेक्टिविटी का कार्य
Next post लॉ छात्रों ने विषम सेमेस्टर के संभावित समय सारणी में बदलाव करने की मांग की
error: Content is protected !!