January 28, 2022
पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच ने 73 वां गणतंत्र दिवस मनाया
बिलासपुर. भारत का सर्व धर्म राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश का सबसे लंबा स्थाई छठ घाट पर पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के युवा ऊर्जावान अध्यक्ष प्रवीण झा के द्वारा झंडातोलन किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश का 73 वां गणतंत्र दिवस पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच समाज के पदाधिकारियों एवं सम्माननीय सदस्यों की उपस्थिति में छठ घाट एवं पाटलिपुत्र कार्यालय लिंगियाडीह में झंडातोलन करके बड़े हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया । समाज के अध्यक्ष प्रवीण झा जी ने समाज के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सिंह जी के बुजुर्ग पिताजी के हाथों झंडा तोलन पाटलिपुत्र कार्यालय में सुबह 9:00 बजे करा कर समाज के सभी बुजुर्गों को एक तरह से सम्मानित किया है, अध्यक्ष प्रवीण झा जी के इस पहल को सभी लोगों ने सराहना की।
देश का सबसे लंबा स्थाई छठ घाट पर समाज के अध्यक्ष प्रवीण झा जी के हाथों सुबह 9:30 बजे झंडा तोलन किया गया, तदुपरांत समाज को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी । गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों में मुख्य रूप से सर्वश्री गणेश गिरी, डॉ धर्मेंद्र कुमार दास, गणनाथ मिश्रा, शिवप्रसाद आगरे, पी सी झा, डॉक्टर कुमुद रंजन सिंह, सतीश सिंह, अरविंद सिंह , सुनील सिंह, हेमंत झा, सी पी साहू , शंकर कुंवर , अजीत पंडित , विनोद सिन्हा , राजीव गिरी, सनी गिरी, रुपेश कुशवाहा, आनंद मोहन मिश्रा, आशीष मिश्रा , संजय श्रीवास्तव , रंजय एवं ललितेश सिंह आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिए एवं साक्षी बने l