November 23, 2024

पटवारी ने पैसा लेकर भी ऋणपुस्तिका बनाकर नहीं दी इससे दुखी होकर किसान ने की आत्महत्या

File Photo

बिलासपुर. पटवारी द्वारा पैसा लेने के बावजूद पर्ची बनाकर नहीं दी। जिसके चलते जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर किसान ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपने मरने का कारण पटवारी को बताया है। पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम राजा कापा के छोटू राम कैवर्त जमीन बिक्री के लिए पर्ची बनाने पटवारी के पिछले 6 माह से चक्कर काट रहा था। इसके लिए पटवारी ने पांच हजार रुपये पर्ची बनाने के लिए छोटू से लिए भी। वहीं किसान  छोटू राम कैवर्त को मार्च क्लोजिंग के समय रजिस्ट्री कराना था, पर नहीं करा पाया। और तंग आकर उसने आज शुक्रवार को तडके सुबह पांच बजे घर से निकलकर अपनी बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थोड़ी देर बाद जब उसकी पत्नी चाय लेकर आए तो देखा कि उसका पति गमछे से फांसी लगा चुका है। उसने अपने सामान रखने वाले बक्से में एक सुसाइड नोट छोड़ा है। मृतक के दोस्त ने भी बताया है कि वह छोटू के साथ पटवारी को 5 हजार रुपये देने गया था। मृतक ने सुसाइड नोट में अपने बच्चे रज्जू को लिखा है कि मेरे मरने के बाद वह अपनी मां और बहन का ख्याल रखे। अंत में उसने जय श्री राम भी लिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारतीय रेलवे पर कोरोना वायरस की मार, मुंबई-अहमदाबाद तेजस ट्रेन एक महीने के लिए बंद
Next post VIDEO : निगम के टीकाकरण केंद्रों में सुबह से लगी लोगों की कतारें, वैक्सीन लगाने स्वस्फूर्त आगे आ रहे लोग
error: Content is protected !!