Paul Collingwood ने दी चेतावनी, ‘T20 World Cup 2021 में कई टीमें England से खौफ खाएंगी’


अहमदाबाद. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने शुक्रवार को ये दावा किया है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में कई टीमें इंग्लैंड से खौफ खाएंगी. गौरतलब है कि कॉलिंगवुड अपनी कप्तानी में इंग्लिश टीम को साल 2010 का टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाया था.

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘4 सालों में टीम ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे वर्ल्ड कप में कई टीमों को हमारी टीम से डर लगेगा.’

कोच पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा, ‘हमारी टीम में पहले से 11वें नंबर तक कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो बल्ले से अपने दम पर मैच में जीत दिला सकते हैं. ये टीम 2010 की टीम से काफी अलग है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर हालात में हो सकते है.’

पॉल कॉलिंगवुड (Paul Collingwood) ने कहा, ‘हमारी 2010 की टीम आखिरी लम्हों में लय में आई. हमने कुछ जोखिम उठाया जिसमें सेलेक्शन भी शामिल था. हमें पता है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि ये टीम बेहतर तौर पर तैयार है.’

पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि इस टीम की कामयाबी का राज आक्रामक क्रिकेट खेलना है. उन्होंने कहा, ‘मुझे कभी नहीं लगता कि आप मामूली क्रिकेट खेल कर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को जीत सकते है. आपके दूसरों के खेल से आगे निकलना होगा. इस टीम ने पिछले 4 सालों में ऐसा किया है, जो आक्रामक रुख अपनाना है.’

भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस तरह के दबाव वाले मैच वर्ल्ड कप के लिए टीम की बेहतर तैयारी में मदद करेंगे. ये बड़ा मुकाबला है और इस बात को दोनों टीमें जानती है. इससे नॉकआउट क्रिकेट का तजुर्बा मिलेगा. हमारे लिए ये फाइनल की तरह है. आपको वर्ल्ड कप से पहले ऐसे अनुभव की जरूरत होती है.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!