October 16, 2023
अग्रवाल रत्न से सम्मानित होने वाली सबसे कम उम्र की पहली महिला बनीं पायल लाठ
बिलासपुर. अग्रवाल समाज द्वारा श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई गई.. कार्यक्रम में महाराज अग्रसेन को सवामनी भोग लगाया गया.. इस दौरान अतिथियों द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों में कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.. अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन की फाउंडर पायल लाठ को अग्रवाल रत्न से सम्मानित किया गया.. बता दे की सबसे कम उम्र में अग्रवाल रत्न पाने वाली पायल समाज की पहली महिला हैं.. सम्मान पाने के बाद पायल ने कहा कि.. मैं बहुत खुश हूं की इतने प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज में मेरा जन्म हुआ, जहां महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह समाज के लिए आगे आकर काम कर रहे.. इसका श्रेय में अपने दादाजी भगवती प्रसाद बजाज को देती हूं जिनको मैंने बचपन से गरीब बच्चों को शिक्षित करते हुए देखा है, अपने स्वर्गीय पापा विजय कुमार बजाज को देती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा एक बेटी नही बेटे के रूप में बड़ा किया निडर बनाया और हमेशा प्रोत्साहित करते रहे आगे बढ़ाने के लिए.. अपने दोनों भाई विकास विजय बजाज विशाल विजय बजाज एवं मेरी प्यारी बहन पूजा कंदोई को धन्यवाद देती हूं जो मेरी ताकत बनकर, हिम्मत बनकर मेरे मुश्किल समय पर मेरे साथ खड़े रहे और मुझे प्रोत्साहित करते रहे हर स्थिति में आगे बढ़ते रहने के लिए हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया.. मैं अपने पति शब्द प्रकाश लाठ और अपने दोनों बच्चे तविश लाठ और राजवीर लाठ को धन्यवाद और बहुत सारा प्यार देती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा मेरे कार्यों में सपोर्ट किया, जिनके सपोर्ट के बिना यह सम्मान संभव नहीं था.. अंत में अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष, नवयुवक समिति के अध्यक्ष, महिला समिति के अध्यक्ष उमा छापरिया एवं समस्त कमेटी के मेंबर को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और इतने बड़े अग्रवाल रत्न से सम्मानित किया।