PCB से नाराज Mohammad Amir ने क्रिकेट से लिया संन्यास, मैनेजमेंट पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप


नई दिल्ली. पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. आमिर टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं और अब उन्होंने अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने फैसला किया है. उनके इस फैसले ने सब को हैरानी में डाल दिया है.

आमिर ने क्रिकेट से लिए संन्यास

ट्विटर पर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उस वीडियो में आमिर ने पीसीबी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. आमिर ने कहा, ‘मैं क्रिकेट छोड़ रहा हूं इस समय, मुझे नहीं लगता कि मैं मौजूदा मैनेजमेंट के साथ खेल सकता हूं’.

पीसीबी पर आमिर ने लगाए गंभीर आरोप

आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं ये प्रताड़ना और नहीं झेल सकता हूं. मैं 2013 से 2015 तक बहुत कुछ झेला है और उस समय जो कुछ भी हुआ मैंने उसकी सजा काटी.’

उन्होंने कहा, ‘जिन दो लोगों ने हमेशा मेरा साथ दिया वो है (नजम) सेठी साहब और शाहिद अफरीदी. क्योंकि बाकी टीम ये कह रही थी कि आमिर के साथ नहीं खेलना है. इस तरह का माहौल बनाया गया था.’

आमिर का अंतरराष्ट्रीय करियर

17 साल की उम्र में आमिर (Mohammad Amir) ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना टी20 करियर शुरू किया था. 28 साल के इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी 20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 250 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं. बता दें कि पाकिस्तान और भारतीय मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.अभी तक मोहम्मद आमिर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि नहीं की है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!