PDF Password Remove : आसान है ओपन फाइल बनाना, जानें Process


नई दिल्ली. कई बार आपके पास ऐसे पीडीएफ फाइल आ जाते हैं जिनमें पासवर्ड लगा होता है. मसलन, आपका आधारकार्ड, बैंक स्टेटमेंट और पोस्टपेड मोबाइल बिल हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं. अगर किसी को इन डॉक्युमेंट्स की ओपन फाइल भेजनी हो तो काफी समस्या होती है. आइए आज हम बताते हैं कैसे पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हटाया जाए. पीडीएफ फाइल से पासवर्ड रिमूव करने के लिए आप गूगल क्रोम ब्राउसर की मदद ले सकते हैं. इसके साथ ही दूसरे ब्राउसर जैसे Mozilla Firefox, Safari पर भी नीचे दिए स्टेप की मदद से पासवर्ड हटा सकते हैं.

अपनाएं ये स्टेप्स…

Step 1. सबसे पहले आपको Google Chrome ब्राउसर में Gmail, Drive या दूसरे प्लेटफॉर्म पर मिले पीडीएफ फाइल को ओपन करना होगा.

Step 2. पहली बार फाइल ओपन करने पर आपको पासवर्ड डालना होगा.

Step 3. एक बार पीडीएफ फाइल में पासवर्ड डालकर ओपन करने पर आपको प्रिंट कमांड देनी होगी.

Step 4. इसके बाद आपको ‘Save as PDF’ का ऑप्शन दिखाई देगा. इसकी मदद से आप पीडीएफ की डूप्लीकेट फाइल को अपने डिवाइस में सेव कर पाएंगे और इस फाइल को आप बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं.

मोबाइल में ऐसे हटाएं पीडीएफ पासवर्ड
PDF फाइल्स से पासवर्ड आप अपने Android और iOS डिवाइस की मदद से भी रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google Play Store और App Store से ऐप डाउनलोड करनी होंगी.

Android यूजर्स को PDF Utilities ऐप डाउनलोड करनी होंगी. ऐप में आपको एक बार पासवर्ड डाल कर फाइल ओपन करनी होगी. इसके बाद पासको अपने डिवाइस में पीडीएफ फाइल को एक बार फिर से सेव करना होगा. सेव की गई डूप्लीकेट फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन किया जा सकता है.

iOS यूजर्स को इस काम के लिए PDF Expert app डाउनलोड करनी होगी. यहां आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. फ्री ट्रायल पर भी आप कई पीडीएफ फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!