शांति समिति की बैठक सम्पन्न : कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा होली मिलन कार्यक्रम

बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले के वाड्रफनगर  में   “शांति, सौहार्द, समरसता तथा सादगीपूर्वक एवं कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन कार्यक्रम न मनाने के आशय से वाड्रफनगर  पुलिस चौकी में  शांति समिति की बैठक”  आयोजित की गई । बैठक में  संबंधित अधिकारियो ने  होली त्यौहार मनाने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों से जनप्रतिनिधियो एवं नगरवासियो तथा होलिकोत्सव मानाने वाले समिति  सदस्यों को अवगत कराते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए होली के त्यौहार में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा कोविड-19 से संम्बधित जारी निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा । होलिका दहन कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग तथा बिजली के तार के नीचे होलिका दहन नहीं किया जाएगा। निर्देशों का उल्लंघन करने पर समिति प्रबंधक या संचालक के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

निज निवास में होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को थर्मल-स्क्रीनिंग कराया जाना, मास्क पहनना, समय-समय पर हैण्ड सेनेटाईजर का उपयोग करना तथा फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करना होगा। होली के अवसर पर समूह में पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक साथ घूमना, रेसिडेंसियल काॅलोनियों में होली मिलन, सामूहिक भोज का आयोजन तथा होली के दिन तेज रफ्तार से गाड़ियों को चलाने तथा अधिक साउण्ड वाले सायलेन्सर की गाड़ियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। जिले में होली त्यौहार पर रंग-गुलाल की दुकानों में भीड़ नहीं लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा संबंधित दुकानदार तथा खरीददार पर जुर्माना लगाया जाएगा। होली पर शराब पीकर वाहन चलाना एवं दो पहिया वाहनों में तीन सवारी तथा डी.जे. बजाना प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग के समय एन.जी.टी. एवं शासन के द्वारा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए निर्धारित मानकों कोलाहल अधिनियम, भारत सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। इन शर्तो के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक ध्रुवेश जायसवाल , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर  विशाल कुमार महाराणा , तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा , नायब तहसीलदार विनीत सिंह , बसन्तपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ,  वाड्रफनगर  चौकी प्रभारी के. पी. सिंह , वन विभाग एस आई हरिशंकर सिंह सहित वाड्रफनगर  के जन प्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!