शांति समिति की बैठक में कोतवाली टीआई प्रदीप आर्य के कार्यों की लोगों ने की जमकर सराहना

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. कोतवाली थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में पहुंचे जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की जमकर सराहनी की। आपराधिक गतिविधियों पर रोक थाम और आम जनता से सहयोग की भावना को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में होली की रात और रंग खेलने के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए आम जनता से सुझाव व सहयोग मांगा गया। बैठक में कोतवाली सीएसपी व थाना प्रभारी के अलावा भाजपा कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
अवैध शराब की बिक्री और गांजा तस्करी पर विराम लगाने के लिए निजात अभियान के तहत कोतवाली थानेदार द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर बैठक में उपस्थित समस्त जनों ने आभार व्यवक्त किया। करबला, मधुबन, कतियापारा, टिकारापारा, तेलीपारा आदि क्षेत्र में जिन लोगों के द्वारा अवैध शराब व गांजे का कारोबार संचालित किया जा रहा था वह फिलहाल बंद पड़ा हुआ है। कोतवाली थानेदार के नेतृत्व में आम जनता और पुलिस की दूरी समाप्त हुई है। आदर्श थाना कोतवाली में आयोजित शांति समिति की बैठक में टीआई द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को लेकर सभी ने पुलिस के कार्यों में सहयोग करने की जिम्मेदारी ली है। इस दौरान थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने कहा कि नशाखोरी, गुण्डागर्दी और जुआ-सट्टा को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी तरह आदतन बदमाशों की भी धरपकड़ की जा रही है। शराब दुकान के आसपास उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!