January 26, 2025

भाजपा सरकार के 13 माह के कुशासन से जनता ऊब चूंकी है. वंदना राजपूत

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार के 13 माह के कुशासन से जनता उब चुकी है। प्रदेश में प्रत्येक दिन निर्भया कांड जैसे घटना घट रही है। रायपुर को सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता था, लेकिन विष्णु के कुशासन के कारण रायपुर रहवासी के  साथ प्रदेश भर में भय का वातावरण बना हुआ है। दो माह की बच्ची से लेकर 70 साल के बुजुर्ग के साथ  लूटा जा रहा है। भाजपा सरकार में बेटियां, बहू, माता अपने आपको सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही है। कानून व्यवस्था का हाल चिंताजनक है, कहीं पर किसी पर भी चाकू से हमला करके मार दिया जा रहा है। कोई सुनवाई नहीं अपराधी के मन में कानून के प्रति कोई डर नहीं। अपराधी इतना बेधडक अपराध करता जा रहा है और भाजपा सरकार गहरी निद्रा में है। 13 माह में प्रदेश में हाल बेहाल हो गया है।


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार के मंत्री भी मगरूर की भाषा में बता कर रहे है कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं, बहनों के साथ अभद्रता व्यवहार करते हुये कहते है कि ज्यादा बात करोंगे तो उठाकर के फेंक दिये जाओंगे। विद्यालय के बच्चे अपनी पढ़ाई के लिये शिक्षिका की मांग करते है तो अधिकारी कहते है चुप रहो बच्चों नहीं तो जेल में ठूस दिये जाओगे ऐसे कितने प्रकरण सामने  आ रहे है। जिनके साथ भाजपा सरकार से चुनकर आये जनप्रतिनिधि और उनके अधिकारी जनता को डराया जा रहा है, धमकाया जा रहा है। जनता अपनी समस्या को लेकर चुनाव में चुनकर आये जनप्रतिनिधि और अधिकारी के पास नहीं जायेंगे तो किसके पास।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि 13 माह के भाजपा सरकार के हर मोर्चे पर फेल हो गये है। कहां गया था कि 500 रू. गैस सिलेंडर देंगे, यह वादा भी अभी तक पूरा नहीं हुआ है। महतारी वंदन योजना में भी महिलाओं से वादा किया गया था कि प्रत्येक विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। लेकिन इसमें भी 60 प्रतिशत महिलाएं महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित हो गई है। महतारी वंदन योजना में वादा किये थे, प्रति वर्ष 12000 रू. महिलाओं को मिलेगा, लेकिन 2024 में सिर्फ 10 माह का पैसा ही 40 प्रतिशत महिलाओं के खाता में आया है। इसका जवाब मुख्यमंत्री को देना चाहिये। मुश्किल से 40 प्रतिशत महिलाओं को यदि महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर बिलासपुर हेतु कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने खरीदा
Next post कलेक्टर ने की स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा
error: Content is protected !!