श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना से लोगों को मिल रही है राहत
बिलासपुर. नूतन चौक स्थित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में सस्ती जेनेरिक दवाईयां लेने लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। जिले में 04 जगहों पर योजना के तहत मेडिकल स्टोर शुरू किया गया है। इनमें नूतन चौक, जिला अस्पताल, तखतपुर एवं रतनपुर नगरपालिका की दुकान शामिल हैं। नूतन चौक स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाई लेने आए रिटायर्ड कर्मचारी श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना से गरीब लोगों को बहुत राहत मिली है। योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवा के दौर में यह योजना हम जैसे गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। इसी प्रकार सरकंडा निवासी श्री केशव राव ने बताया कि वे हार्ट के मरीज है, अब उन्हें यहां रियायती दर पर दवा मिल जाएगी। यह योजना शुरू करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। सरकंडा निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वे उन्हें एक हजार रुपए की दवा 500 रूपए में मिली है। अब वे इस मेडिकल स्टोर से ही दवाईयां खरीदेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के मध्य में यह दुकान शुरू करने से लोगों केा काफी राहत मिलेगी।