मुंगेली नाका क्षेत्र में एक महीने से चल रहे नाली खुदाई के काम से त्रस्त है लोग

बिलासपुर. बरसात ठीक सर पर आ धमकी है। इसके बावजूद पूरे शहर में सड़क नाली और अमृत मिशन के द्वारा की जा रही खुदाई का काम कुछ ऐसा चल रहा है, मानों मानसून आने में अभी चार-पांच माह का वक्त बचा हो। यह लगभग तय दिखाई दे रहा है कि इस बार नगर निगम, और अमृत मिशन के ठेकेदारों के द्वारा मानसून की दस्तक के बावजूद जिस तरह नाली और पाइप लाइन बिछाने के लिए बेमुरव्वती से खुदाई की जा रही है, उससे बारिश होने पर शहर के लोगों का हलाकान परेशान होना तय दिखाई दे रहा है।

नगर निगम के अधिकारियों और महापौर को इस ओर ध्यान देकर मुंगेली नाका चौक समेत शहर में जगह-जगह.. अलग-अलग नाम से चल रही खुदाई पर विराम लगा कर ठेकेदारों को काम समेटने का निर्देश देना चाहिए। साल के पूरे 8-10 महीने हाथ पर हाथ धरे बैठे,  कुछ दिनों में ही पूरे शहर को जगह जगह खोद कर रख देंगे।रहा सवाल बरसात का तो मानसून जाने, और बरसात का पानी भरने के कारण परेशान होने वाली जनता जाने। ठेकेदारों को तो केवल भुगतान से मतलब है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!