October 30, 2023
लोग दोनों ही पार्टी से परेशान हैं- उज्जवला
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी उज्जवला कराडे ने आज नामांकन रैली निकालकर जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन भरा। मीडिया से चर्चा करते हुए उज्जवला ने कहा कि हम जनता के पास जा रहे, अपना प्रचार कर रहे हैं। लोग दोनों ही पार्टी से परेशान हैं। लोग समझते हैं राजनीति ही खराब है पर ऐसा नहीं है। आम आदमी पार्टी हर वर्ग के लोगों से मिलकर काम कर रहे हैं। डा. उज्जवला की नामांकन रैली सीएमडी चौक, गोल गाजार, पुराना बस स्टैंड व बृहस्पति बाजार से निकाली गई। इस रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।