जरूरत मंद लोगों को इस विपत्ति काल में भूखे नहीं रहने दिया जायेगा : मेयर

बिलासपुर. लॉकडाउन के चलते मजदूरी करने वालों लोगो को परिवार का पेट पालने के लिए ंसंघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में इनका परिवार भूखा न रहें इसके लिए बिलासपुर नगर निगम के साथ ही महापौर रामशरण यादव व कांग्रेस नेता अपने स्तर पर भी जरुरतमंदों को राशन का वितरण कर रहें है। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 22 डॉ .भीमराव अंबेडकर नगर में महापौर रामशरण यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के द्बारा जरूरत मंद लोगो को राशन का वितरण किया गया , इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि जरूरत मंद लोगो को इस विपत्ति काल मे भूखे नही रहने दिया जायेगा एवं प्रदेश की सरकार एवं नगर निगम सभी तरह की सहायता के लिए संकल्पित है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के हर जरुरतमंद परिवार तक राशन पहंुचाई जाएगी। संक्रमण के इस दौर में पूरा सहियोग किया जा रहा है। इस दौरान वार्ड की पार्षद संगीता राजकुमार तिवारी , वरिष्ठ कांग्रेसी राकेश शर्मा, पूर्व पार्षद संजय पिल्ले , बब्बी भंडारी , धर्मेश शर्मा, अमर बजाज, अशोक बजाज, इमरान अली , सतीश सिह ठाकुर , फिरोज खान , आरिफ खान , अमित पिल्ले , विकास सिह चौहान, प्रेम सोनवानी , तरुण यादव, काशिफ अली, जित्तू सिह , महबूब भाई , शिवशंकर हुमने , सुबिकान्त, अविनाश हुमने , विनय वैध, कुंदन मेश्राम, अयाज खान , छोटे भाई आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!