नकली दवाओं के कारण प्रदेश में लोगों की आंख की रोशनी और जान जा रही.. दीपक बैज

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ितों से मिले
 

रायपुर.  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज मेकाहारा रायपुर जाकर बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ितों से मिल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी हासिल किया। पीड़ित मरीजों से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा गरीब जनता और आदिवासियों को भुगतना पड़ रहा है। इन मरीजों के ऑपरेशन के बाद इन्फेक्शन नकली ड्राप और दवाइयों की वजह से हुआ है। पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग बीमार हो गया है। नकली दवाएं और खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लोगों की जाने जा रही है। दुर्ग में दो महिलाओं की नसबंदी से मौत हो गयी। प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नकली दवायें मिल रही है। आखिर इतने बड़े पैमाने पर नकली दवायें कैसे मिल रही है?

उन्होंने बीजापुर नेत्रकांड के पीड़ितों की बेहतर ईलाज की मांग करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग किया है तथा प्रभावितों का ईलाज चेन्नई के बड़े नेत्र अस्पताल में कराने की मांग की है। साथ ही पीड़ितों को मुआवजा भी दिया जाए। दोषी लोगों पर कार्यवाही भी की जानी चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!