June 5, 2022
AAP से जुड़ रहे लोग व्यापारी संघ के 17 लोगों ने ली सदस्यता
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी जन संवाद की कडी में आज वार्ड नंबर 45 हेमुनगर में घर घर तथा दुकान दुकान संपर्क किया गया थाl जहां पर लोगों का रुझान बहुत ही अच्छा आया इस कड़ी मे आज हेमुनगर में जन सवाद व्यापारी संघ के साथ किया गया इनके साथ ही 17 लोग सदस्य बने हैंlआगे भी लगातार सक्रिय रूप से ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़े जाने की कोशिश करते हैंl आज का जन संवाद में हम अपने पार्टी की गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया हैl जन सवाद मे डॉ उज्वला ( नगर अध्यक्ष), की अध्यक्षता में किया गयाl इनके साथ राकेश, सेवक,चेतन दास, आकाश जीवनी, अमर , घनश्याम, रवि, मनीष, विकास, मिखाइ , सत राम, मजुमदार, हरीश, राजेश कुमार, देवेन्द्र कुरे , विशाल, किशन, दिलीप मोटवानी इत्यादि उपस्थित थेl