बेतरतीब पाइप लाइन से भक्त कंवरराम वार्ड के लोग हो रहे परेशान
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। भक्त कंवर राम वार्ड में पानी की सप्लाई के लिए पाइप लाइन को बेतरतीब ढंग से बिछाया गया है जिससे बोर में फोर्स नहीं बन रहा है यहां के लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। यहां बोर के ऊपर लगाया गया स्लैब भी जर्जर हो चुका है। लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी भी हो रहा है। शिकायत के बाद भी नगर निगम का अमला इस ओर ध्यान नहीं रहा है। यहां के निवासी वरिष्ठ पत्रकार श्री मोहन मदवानी ने बताया कि पाइप लाइन को आड़ा तिरछा जोड़ दिया गया है। पानी सप्लाई के लिए बोर लगाया गया है लेकिन बोर में पानी का फोर्स नहीं बन रहा है। जर्जर स्लैब को कई बार सुधारा जा चुका है। शिकायत करने के बाद भी नगर निगम भक्तकंवर वार्ड के लोगों की फरियाद को सुनने के लिए तैयार नहीं है। यहां दोपहिया व चार चाहिया वाहनों को लाने ले जाने में भारी परेशानी हो रही है। लोगों ने नगर निगम आयुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र सौंपकर पानी की समस्या और पाइप लाइन को विस्तारित करने की मांग की है। पेयजल जैसी मूल भूत समस्या को लेकर शहर में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है लोग दूषित जल से बीमार भी हो रहे हैं।