December 23, 2021
भिलाई चरौदा की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यों पर जताया भरोसा
प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय,पंचायत चुनाव में प्रदेश की जनता ने फिर से भूपेश सरकार पर भरोसा जताया है। बस्तर संभाग में कांग्रेस ने एकतरफा बढ़त बनाई,वही कांग्रेस की प्रतिष्ठा की सीट,मुख्यमंत्री के निज निवास भिलाई चरौदा के मतदाताओ ने भूपेश सरकार पर विश्वास जताते हुए,निगम में कांग्रेस की महापौर बनाने की अग्रसर है। भिलाई चरौदा नगरीय निकाय के पर्यवेक्षक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यह जीत,छतीसगढिया मुख्यमंत्री के विकास कार्यो की जीत है, यँहा की जनता ने विकास को चुना है,अटल ने कहा कि इस जीत का श्रेय प्रमुख रणनीतिकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल को जाता है, चैतन्य बघेल ने सकारात्मक रणनीति का परिचय देते हुए,भाजपा के कई ऐसे वार्डो में कांग्रेस को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा की जंहा कभी कांग्रेस ने खाता भी नही खोला था। इसके साथ ही अटल ने इस जीत में कैबिनेट मंत्री रुद्र गुरु को भी श्रेय दिया। भिलाई चोरोदा निकाय का चुनाव काँग्रेस के संघठन ने लड़ा,जिसका परिणाम यह रहा कि यँहा से काँग्रेस का महापौर बना,जीत में भूपेश सरकार की तीन साल की उपलब्धि भी महत्वपूर्ण रही जिसमे से प्रमुख रूप से प्रदेश में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल,धन्वन्तरी योजना के ताहत अंग्रेजी दवाई,वार्ड क्लिनिक,बिजली बिल हॉफ आदि । भिलाई चोरौदा निकाय के मतगणना स्थल में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ पर्यटन के अध्यक्ष एवँ चुनाव के पर्यवेक्षक अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर शहर उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा,बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला साथ रहे ।