November 23, 2024

जीवन भर धनवान रहते हैं इन 3 राशियों के लोग, हमेशा बरसती है शनि देव की कृपा

नई दिल्ली. ज्योतिष में राशियों को चार तत्वों रखा गया है. ये चार तत्व अग्नि, पृथ्वी, वायु और जल हैं. अग्नि तत्व में मेष,सिंह और धनु को रखा गया है. पृथ्वी तत्व में वृषभ, कन्या और मकर राशियां आती हैं. जबकि जल तत्व में कर्क, वृश्चिक और मीन को रखा गया है. इनमें पृथ्वी तत्व का ज्योतिष से गहरा संबंध है. पृथ्वी तत्व की वृषभ, कन्या और मकर राशियों का बुध ग्रह से गहरा संबंध माना गया है. इन राशियों के लोग धनवान और खूबसूरत माने जाते हैं.

वृषभ (Taurus)

वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं. साथ ही इस राशि के लोगों को की चंद्रमा बेहद मजबूत रहता है. इसके अलावा इस राशि के लोगों पर बुध का भी प्रभाव होता है. शुक्र और बुध के प्रभाव से इस राशि के लोग साहसी, आत्मविश्वास से भरे और धन के मामले में औरों से आगे होते हैं. हालांकि इस राशि के लोग जिद्दी और गुस्सैल स्वाभाव के होते हैं.

कन्या (Virgo)

पृथ्वी तत्व की कन्या राशि का स्वामी बुध है. ज्योतिष के मुताबिक कन्या पृथ्वी तत्व की सबसे बड़ी राशि है.  बुध के प्रभाव से इस राशि के लोगों में चालाकी, वाकपटुता और मैनेजमेंट के गुण मौजूद रहते हैं. इसके अलावा इस राशि के लोग धन के मामले में किसी अन्य से आगे होते हैं.  हालांकि स्वार्थी प्रवृति इस राशि की सबसे बड़ी कमजोरी होती है. कन्या  राशि के लोगों को एक ओपल या हीरा पहनना शुभ होता है.

मकर (Capricorn)

मकर राशि का स्वामी शनि है. इस राशि में बुध मजबूत रहता है. इस कारण इस राशि के लोग बुद्धिमान होते हैं. बुध के प्रभाव से इस राशि के लोग मौकापरस्त, चालाक और धनवान माने जाते हैं. वहीं इन राशि के लोगों में अहंकार सबसे बड़ी कमजोरी होती है. इसके अलावा मकर राशि के लोग खुद के विषय में माहिर होते हैं. सूर्य की उपासना इस राशि के लोगों के लिए अच्छा रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post क्‍या आपकी जिंदगी में भी हो रहीं हैं ऐसी बुरी घटनाएं? अशुभ मंगल है वजह, ऐसे करें चेक
Next post टूट गया रोहित शर्मा और केएल राहुल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब क्रिकेट की दुनिया में छाए ये 2 बल्लेबाज
error: Content is protected !!