किसी से दुश्मनी नहीं करते इन 4 राशियों के लोग, रिश्ता निभाते हैं अंतिम सांस तक

नई दिल्ली. ज्योतिष में हर राशि वालों की खूबियों और खामियों के बारे में बताया गया है. कुछ राशियां ऐसी हैं जिससे संबंधित लोग बिना कारण मन में दूसरों के प्रति गलत धारणा रखते हैं. जबकि कुछ राशियां ऐसी हैं जिसके जातक हमेशा दूसरों के बारे में अच्छा ख्याल रखते हैं. ज्योतिष के मुताबिक 4 राशियां ऐसी हैं जिसके जातक दूसरों से दुशमनी नहीं लेते हैं. ये 4 राशियां इस प्रकार हैं.

सिंह (Leo) 

सिंह राशि वाले का कार्य और व्यवहार सिंह की तरह होता है. इस राशि के जातकों को गुस्सा बहुत अधिक आता है. सिंह राशि वाले गुस्से में आने पर किसी से भी कुछ बोल देते हैं. हलांकि अगर इनसे कोई प्यार से अपना बात मनवाना चाहे तो ये कठिन काम नहीं है. साथ ही इस राशि के लोग झगड़ा किसी से मोल नहीं लेते हैं.

वृषभ (Taurus)

इस राशि के लोग किसी के सामने बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. शुक्र ग्रह के प्रभाव के कारण वृष राशि वाले दूसरों से बहुत जल्द घुलमिल जाते हैं. साथ ही अपने दिल की बातों को साफ-साफ कहते हैं. वृषभ राशि वालों के साथ वही रिश्ता निभाते हैं जो इनके स्वभाव को स्वीकार करते हैं. इसके अलावा इस राशि के लोग अपनों को दिल से चाहते हैं और इसे हमेशा निभाते भी हैं.

कर्क (Cancer)

कर्क राशि के लोग दिल के साफ होते हैं. हालांकि इन्हें किसी गुस्सा बहुत जल्द आ जाता है, लेकिन उतनी ही जल्दी से शांत भी हो जाते हैं. बातों को लेकर मन में दुश्मनी नहीं  रखते हैं. कर्क राशि के लोग रिश्तों को लेकर सेंसिटिव रहते हैं. साथ ही दूसरों की भावना का खास ख्याल रखते हैं.

मीन (Pisces)

बृहस्पति प्रबल इस राशि के लोग दूसरों की बातों को दिल पर नहीं लेते हैं. हलांकि कभी-कभी सामने वालों से बात करने में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन किसी के प्रति मन में दुश्मनी का भाव नहीं रखते हैं. इसके अलावा इस राशि के लोग ‘बीत गई बात गई’ वाले होते हैं. जिस किसी से भी दोस्ती करते हैं उसे अंतिम सांस तक निभाते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!