15 मार्च तक मौज में रहेंगे इन 4 राशियों के लोग, होगा फायदा ही फायदा

नई दिल्ली. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को विशेष स्थान प्राप्त है. सूर्य को सभी ग्रहों का राजा कहा गया है. साथ ही सूर्य को मान-सम्मान, आत्मा, पिता, सफलता और नौकरी का कारक माना जाता है. सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश हो चुका है और ये इस स्थिति में 15 मार्च तक रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य कुंभ राशि में रहकर कुछ राशियों पर विशेष कृपा दृष्टि रखेंगे. ऐसे में जानते हैं कि किन राशियों की किस्मत के सितारे बुलंद रहेंगे और लाभ होगा.

मेष (Aries)

नौकरी-रोजगार को लेकर किसी तरह की खुशखबरी मिल सकती है. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. सूर्य गोचर की अवधि में भाग्य का साथ मिलेगा. साथ ही इस दौरान आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. कार्यों में सफलता मिलेगी.

वृषभ (Taurus)

परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे. अचानक कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यस्थल पर सफलता मिलेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत होने से साथ-साथ धन लाभ होगा. किस्मत का पूरा साथ मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.

मिथुन (Gemini)

नौकरी में परिवर्तन का योग है. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. कार्यों में सफलता मिलने का प्रबल योग है. सूर्य गोचर के दौरान धन लाभ होगा. रोजगार में तरक्की होगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताएंगे. मदद के लिए हर कोई आगे आएगा.

मकर (Capricorn)

सूर्य गोचर की अवधि में मान-सम्मान बढ़ेगा. घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. बिजनेस के लिहाज से हर महीन शुभ साबित होगा. आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम नहीं करना पड़ेगा. लाइफ पार्टनर का साथ मिलेगा. परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताएंगे. मानसिक शांति मिलेगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!