टीकाकरण के लिए भटक रहे लोग, समय पर नहीं पहुंच रहे कर्मचारी
बिलासपुर. शुभम विहार शिव मंदिर में वार्ड क्रमांक 15 में स्वास्थ विभाग एवं नगर निगम बिलासपुर के द्वारा कोविड-19 वैक्सीन का पहला दूसरा एवं बूस्टर डोज लगवाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें स्वास्थ विभाग के कर्मचारी जिनको 10:00 बजे शिविर स्थल पर पहुंचने का आदेश हुआ है वे 12:45 तक अपने शिविर स्थल पर नहीं पहुंचे हुए हैं जिससे वार्ड क्रमांक 14 ,15 एवं जो लोग अभी तक पहला दूसरा एवं बूस्टर डोज नहीं लगवाए हैं उनके लिए शासन द्वारा घर घर जाकर वैक्सीन लगाने का आदेश हुआ है परंतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते वे लोग वार्ड के किसी एक स्थल का चयन कर वहां पर मोहल्ले वासी एवं आम जनता को रिक्शे में अलाउंस कर बुलवा रहे हैं जिस पर आम जनता शिविर स्थल पर सवेरे से ही पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए बैठे हुए हैं शासन का समय 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का है परंतु टीकाकरण के लिए जवाबदार विभाग के लोग गहरी निद्रा में सोए हुए हैं जिनके चलते आम जनता परेशान हो रहे हैं टीकाकरण अभियान चलाना एवं टीकाकरण करना जिससे करोना के बढ़ते हुए इस स्थिति को रोका जा सके , यह शासन की मंशा है उसके बाद भी जवाबदार विभाग के लोग शासन के आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, मोहल्ले वासी एवं आम जनता टीकाकरण शिविर मैं आकर वहां से जवाबदार अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते वापस अपने घर को जा रहे। इससे यह लगता है जवाबदार विभाग एवं शिविर आयोजन करने वाले विभाग दोनों की कथनी करनी में अंतर दिख रहा है। इससे शुभम बिहार विकास समिति के लोग शुभम बिहार के अंतर्गत आने वाले जितने आसपास की कालोनियों के लोग टीकाकरण में लापरवाही पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के ऊपर खासी नाराजगी एवं अपने गुस्से कहा शिविर स्थल पर प्रदर्शन कर रहे है।